कुल्लू (एडीएनए)।
देश का सबसे खतरनाक हवाईअड्डा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में है। हो सकता है आपको यह जानकारी नई लगे या पढ़कर चौंक जाएं लेकिन यह सच है।
कुल्लू हवाईअड्डा जिसे हम भुंतार हवाईअड्डा भी कहते हैं, यह सबसे खतरनाक हवाईअड्डा है। अनगिनत चुनौतियों से घिरे इस हवाईअड्डे के रनवे को पार करना पायलटों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। सिर्फ रनवे ही नहीं आसपास की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों को पार कर विमान उड़ाना या उतारना काफी जोखिमपूर्ण काम है। यह हवाईअड्डा कूल्लू शहर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है। 2008 में इस का उद्घाटन किया गया था। सबसे खास बात यह है कि इस हवाईअड्डे पर केवल एक ही रनवे है। यहां से चंडीगढ़, शिमला और दिल्ली समेत कुछ प्रमुख शहरों के लिए ही विमान उड़ते हैं। समुद्र तल से लगभग 3,293 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस हवाईअड्डे को घरेलू उड़ाने के लिए ही ज्यादातार प्रयोग में लाया जाता है। जानकार बताते हैं कि आसपास का इलाका इतना जोखिम भरा रहता है कि पता नहीं कब मौसम खराब हो जाए और उड़ानें प्रभावित हो जाएं। रनवे के किनारे पहाड़ियों के होने से पायलटों के लिए बहुत ही जोखिम रहता है।