नई दिल्ली (एडीएनए)
गाजियाबाद-पटना-गाजियाबाद मार्ग पर इंडिगो की नई फ्लाइट 20 जुलाई से शुरू होगी। विमानों की आवाजाही हिंडन एयरपोर्ट से होगी। प्रतिदिन आने-जाने वाले इस जहाज की बुकिंग प्रांरभ हो गई है। पटना से गाजियाबाद का किराया 4700 है जबकि उसी दिन गाजियाबाद से पटना का किराया 4145 है। 180 सीटों की इस फ्लाइट में सभी इकोनॉमी क्लास की हैं। करीब दो घंटे में पटना से गाजियाबाद का सफर होगा। अभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट आ जा रही रही है।
जानकारों की मानें मो गाजियाबाद के लिए विमान सेवा शुरू होने से गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा जैसे शहरों के लोगों को एनसीआर और दिल्ली तक पहुंचने में आसानी होगी।