नई दिल्ली (एडीएनए)।
फ्रांस और पूरे यूरोप में उस समय अफरातफरी मच गई जब एटीसी के एक बड़े फैसले के चलते 1500 से ज्यादा फ्लाइट्स जमीन पर उतर आयीं और एयरपोर्टों पर विमानों का जाम लग गया। इस फैसले से तीन लाख से अधिक यात्री अलग-अलग एयरपोर्टों पर फंस गए। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। तमाम एयरलाइंस ने सरकार से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।
फ्रांस के एयरपोर्ट एयर च्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) स्टाफ ने अचानक हड़ताल कर दी, इससे फ्रांस सहित पूरे यूरोप में फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। इस हड़ताल के चलते एटीसी में काम बंद हो गया और 1500 से ज्यादा फ्लाट्स को रद्द करना पड़ा। हड़ताल उस समय हुई जब फ्रांस में ग्रांड डिपार्ट की शुरुआत हो रही थी, हड़ताल से तीन लाख यात्रियों की छुट्ट् खराब हुईं और कई के जरूरी काम रुक गए। कर्मचारी अच्छे वेतन की मांग कर रहे हैं, इसके अलावा नए स्टाफ की भर्ती और पुराने उपकरण बदलने की मांग कर रहे हैं।