सूरत (एडीएनए)।
सुनने में थोड़ा आश्चर्य जरूर लग रहा है लेकिन यह सच है कि मधुमक्खियों की वजह से एक हवाई जहाज को अपनी उड़ान रोकनी पड़ी। दरअसल, सूरत हवाई अड्डे पर रविवार को यह आश्चर्यजनक घटना घटी। जयपुर जा रहा इंडिगो के विमान पर मधुमक्खियों का झुंड अचानक आकर बैठ गया। मधुमक्खियों के जमा होने से पहले विमान में सभी यात्री बैठ चुके थे। विमान उड़ान भरने वाला ही थी अचानक मधुमक्खियों की जानकारी हुई। आनन-फानन में एयरपोर्ट प्रशासन ने मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुएं की मदद से उन्हें भागने का प्रयास किया, लेकिन इसका असर नहीं हुआ। इसके बाद दमकल विभाग की की टीम पहुंची और विमान पर पानी का बौछार कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मधुमक्खियों को हटाया जा सकता। इसके बाद विमान ने जयपुर के लिए उड़ान भरी। करीब एक घंटे देरी से विमान ने उड़ान भरी। इस दौरान सभी यात्री विमान के भीतर ही इंतजार करते रहे। मधुमक्खियों के अचानक आने और विमान की देरी मामले में जांच के आदेश भी दिए गए है।
कोलकाता से रवाना हुआ थाई एयर लायन का विमान
कोलकाता हवाईअड्डे पर तकनीकी कारणों से रोका गया थाई एयर लाइन का विमान बैंकॉक के लिए रवाना हो गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, विमान शुक्रवार देर रात कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरा था। थाई लायन एयर के इस विमान को यहां बैंकॉक के लिए उड़ान भरनी थी। 130 यात्रियों और सात चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान भरने वाले विमान को कुछ तकनीकी समस्याओं के बाद टैक्सी-वे से पार्किंग में वापस लौटना पड़ा। जानकारों ने बताया कि सुबह तकनीकी समस्या को दूर करने के बाद इस विमान को बैकॉक को रवाना कर दिया गया।