नई दिल्ली (एडीएनए)।
संसद की समिति ने विमान दुर्घटनाओं और एयर फेयर में वृद्धि को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ और एयरलाइंस के अधिकारियों से सवाल किए हैं। एक चर्चा के दौरान 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना पर चिंता व्य़क्त करते हुए समिति के सदस्यों ने कहा इसके बाद भी लगातार कई मामले सामने आए जिसमें यात्रियों की जान खतरे में पड़ी। समिति ने पूछा अहमदाबाद विमान हादसे की फाइनल रिपोर्ट कब तक आएगी।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति के सदस्यों ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद श्रीनगर का हवाई किराया अचानक बढ़ाने पर सवाल किए और कहा यह ठीक नहीं है। समिति ने विमानन मंत्रालय के अधिकारियों और एयरलाइंस के प्रतिनिधियों से कई सवाल दागे। समिति ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यरो से सुरक्षा ऑडिट को कहा, समिति के सदस्यों ने ऑडिट को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए साथ ही अहमदाबाद दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। सदस्यों ने पूछा ब्लैक बाक्स का विश्लेषण कब तक पूरा हो जाएगा और फाइनल रिपोर्ट कब तक आ जाएगी। इस दुर्घटना में 270 लोग मारे गए थे। बैठक में डीजीसीए,एईआरए, एएआई और बीसीएएस के अधिकारी शामिल थे।