नई दिल्ली (एडीएनए)।
यूपी में एविएशन सेक्टर में बूस्ट आने वाला है। नोएडा एयरपोर्ट जल्द शुरू होने वाला है, इस बीच लखनऊ से एक और एयर लाइंस शंख एयर ने 6 रूट्स पर नई उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है।
कंपनी की ओर से कहा गया है नई उड़ानों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, डीजीसीए से मंजूरी मिलते ही फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा क्षेत्रीय एयरलाइंस टर्बोप्रॉप विमानों का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन वह नैरो-बॉडी एयरबस ए-320 विमानों को पट्टे में ले रहे हैं। एयरलाइंस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल लखनऊ से वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, इंदौर, चित्रकूट और देहरादून के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा शंख एयर उन क्षेत्रों को हवाई रूट्स से जोड़ने का प्रयास है जो फिलहाल वंचित हैं।
शंख एयर के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात कर अपनी योजना उनके सामने रखी और यहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से उड़ान की मंजूरी के लिए आवेदन किया गया है, अब डीजीसीए से मंजूरी का इंचजार है। विश्वकर्मा के अनुसार शंख एयर उनकी योजना उन क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ना है जो अभी तक हवी नेटवर्क से दूर हैं।