नई दिल्ली (एडीएनए)।
नोएडा (जेवर) का एयरपोर्ट शायद ही इस साल चालू हो पाए, वैसे नवबंर तक डेडलाइन दी गई है लेकिन अभी इसमें इतना काम बाकी है कि शायद यह एयरपोर्ट अगले साल तक ही यात्रियों के लए खोला जा सकेगा। इस पर उप्र के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी ने दावा किया है कि इसी साल (2025) के अंत तक एयरपोर्ट चालू हो जाएगा।
नोएडा एयरपोर्ट का काम सितंबर 2023 में ही पूरा होना था, इसके बाद इसकी समय सीमा अप्रैल 2024 कर दी गई। इसके बाद कहा गया इसको मई-जून में चालू कर दिया जाएगी, क्योंकि अभी टर्मिनल की बिल्डिंग पूरी नहीं हो पायी है। तब खुद सीएम योगी ने घरेलू उड़ानों के लिए इसे 15 मई और अन्तरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए 25 जून को खोलने की समय सीमा तय की थी। जून निकल गया और जुलाई शुरू हो गया लेकिन अभी भी काफी काम एयरपोर्ट पर बाकी है, इसको देखते हुए एक बार फिर समय बढ़ाकर नवंबर 2025 किया गया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि के अधिकारियों के मुताबिक समीक्षा बैठक में सितंबर में घरेलू और नवबंर में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने की समय सीमा तय हुई थी। इसके बाद भी नहीं लगता कि एयरपोर्ट को इस साल खोला जा सकेगा, खुद अधिकारी दबी जुबान से कह रहे हैं कि अगले साल जनवरी-फरवरी तक इससे पूरी तरह कम्पलीट होने की संभावना है। हालांकि इस हवाई अड्डे के चालू होने के बाद उप्र देश का पहला प्रदेश बन जाएगा जहां सबसे ज्यादा अंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे।