राजस्थान (एडीएनए)।
राजस्थान के चुरू में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया, हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए। एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इनक्वारी का आदेश दिया है।
वायुसेना के आधिराकित बयान के अनुसार जगुआर प्रशिक्षक विमान चुरू के पास नियमित प्रशिक्षण पर था जो किन्ही कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वारी के आदेश दिए गए हैं। एयरफोर्स के बयान के अनुसार प्लेन में दो पायलट थे जो शहीद हो गए। धमाके के साथ गिरे प्लेन की आवाज दूर तक सुनी गई जिलले इलाके में दहशत फैल गई। कुछ देर में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। खेत में गिरे प्लेन में आग लग गई, वहां जमा लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों पायलटों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर इलाके को घेर लिया और एयरोफोर्स अधिकारिय़ों को जानकारी दी।