नई दिल्ली (एडीएनए)
अब सुरक्षा के नाम पर होने वाली जांच-पड़ताल के लिए यात्रियों को हवाईअड्डे पर अपने जूते नहीं उतारने पड़ेंगे। 20 सालों से चली आ रही इस सुरक्षा प्रक्रिया की व्यवस्था को अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) खत्म करने की योजना बना रहा है। 2001 में 'शू बॉम्बर' रिचर्ड रीड द्वारा पेरिस से मियामी जा रहे विमान को उड़ाने की असफल कोशिश के बाद लागू किया गया था। उसी दौरान से अमेरिकी हवाईअड्डों पर यात्रियों को सुरक्षा जांच में अपने जूते उतारने होते हैं। गेट एक्सेस नामक एक ट्रैवल न्यूजलेटर ने सबसे पहले इस बदलाव की जानकारी दी। मीडिया के मुताबिक, टीएसए ने अधिकारियों को एक आंतरिक मेमो भेजा है जिसमें कहा गया है कि इस रविवार से कई अमेरिकी हवाई अड्डों पर यात्री अब जूते पहनकर ही जांच प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। अब तक सिर्फ वे यात्री जिनके पास टीएसए होती है, उन्हें ही जूते, बेल्ट या हल्की जैकेट उतारे बिना जांच करने की छूट मिलती थी।