पटना (एडीएनए)।
पटना-दिल्ली फ्लाइट की उस समय एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही उससे एक पक्षी टकरा गया। पक्षी टकराने से विमान डगमगाया तो उसमें सवार 169 यात्रियों की चीखें निकल गईं। पायलट ने सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैडिंग कराई।
इंडिगो के विमान ने बुधवार सुबह पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही उससे पक्षी टकरा गया। ससे विमान डगमगाने लगा। पायलट ने पटना एयरपोर्ट को इमरजेंसी की सूचना दी और विमान को वापस पटना एयरपोर्ट से उतारा। विमान में 169 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, इसके उड़ान भरते ही पक्षी टकरा गया।