नई दिल्ली (एडीएनए)।
नोएडा (जेवर) एयरपोर्ट चालू होने से पहले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एयरपोर्ट पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है और सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर में इसके चालू करने की तैयारी है, ऐसे में एयरपोर्ट परिसर ही नहीं आसपास भी सुरक्षा और सतर्कता जरूरी है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास भवनों के अनियमित निर्माण और पक्षी फ्लाइट आपरेशन के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एयरपोर्ट के 10 किमी दायरे में अवैध निर्माण, सफाई और अपशिष्ट नियंत्रण पर लगातार काम करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। डीएम ने उड़ानों के लिए कोई भी खतरा एयरपोर्ट के आसपास दिखता है तो उसे तुरंत हटाया जाए। एक बैठक में डीएम ने अधिकारियों से कहा वह एयरपोर्ट के 10 किमी दायरे में गहन निरीक्षण कर खतरे चिन्हित करें और उन्हेंने हटाएं। उन्होंने 10 किमी के दायरे में नियमित सफाई के साथ जानवरों की चहलकदमी रोकने को कहा है। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में कचरा फेंकने पर रोक लगाई जाए, साथ ही जल भराव रोकने के लिए जल नकासी के इंतजाम करने का आदेश दिया है। बैठक में एयरपोर्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन भी शामिल हुए और कई सुझाव दिए।