नई दिल्ली (एडीएनए)।
12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर क्रैश का सच सामने आ गया है। एएआईबी की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार दोनों इंजन में फ्यूल जाना बंद हो गया जिससे दोनों ही इंजन एक साथ बंद हो गए और इतना बड़ा हादसा हो गया।
अहमदाबाद सरदार बल्लभ भाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकेंड में ही एयर इंडिया की विमान गिरकर आग का गोला बन गया था। मेडिकल कालेज की कैंटीन के ऊपर गिरे विमान की चपेट में कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी आया था जिसमें विमान के 241 यात्रियों समेत 270 लोग मारे गए थे। खुद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह घटना स्थल पर पहुंचे थे।
एएआईबी ने 15 पेज की प्राथमिक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार दोनों इंजन के स्विच उड़ान भरने के एक सेकेंड में ही बंद हो गए झे जिससे इंजनों में फ्यूल जाना बंद हो गया। दोनों इंजनों के एक साथ बंद होने से इतना बड़ा हादसा हो गया, रिपोर्ट के अनुसार विमान कुछ उंचाई पर होता पायलट को समस्य़ा से निपटने का मौका मिल सकता था। एएआईबी की शुरुआती जांच रिपोर्ट के नसार 32 सेकेंड हवा में रहने के बाद विमान क्रैश हो गया।
जांच रपोर्ट आने के बाद एयर इंडिया ने कहा कि वह जांच एजेंसियों के संपर्क में और जांच रिपोर्ट से सीख लेकर आगे के कदम उठाए जाएंगे ताकि फिर इस तरह का कोई हादसा न हो।