नई दिल्ली (एडीएनए)।
कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में दो छोटे विमान हवा में टकरा गए, हादसे में भारत और कनाडा के एक-एक ट्रेनी पायलट की मौत मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों ट्रेनी पायलट एक इंजन वाले विमान उड़ा रहे थे।
भारतीय कॉन्सुलेट जनरल ने बताया कि 21 साल के भारतीय ट्रेनी पाय़लट केरल के श्रीहरि सुकेश और कनाडाई पायलट 20 साल की सवाना रॉयस एक इंजन वाले विमानों पर ट्रेनी उड़ान पर थे। दोनों विमान मैनिटोबा प्रांत स्टीनबैक इलाके में हवा में टकरा कर नीचे गिरे और आग लग गई। हादसे में दोनों ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई। कनाडाई ट्रेनी पायलट के पिता भी पायलट थे और वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलना टाहती थी। हार्वज एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल के चेयरमैन एडम पेनर ने बताया कि टच एंड गो अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ। सुकेश और कनाडाई छात्र सवाना सहपाठी थे, हादसे की जांच शुरू कर दीी गई है।