Breaking News
अमेरिका के कैलीफोर्निया में दुनिया का सबसे आधुनिक माना जाने वाला एफ-35 फाइटर जैट क्रैश   ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आयी खराबी, 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल   मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान के यात्रियों ने हंगामा किया, वीडियो वायरल। तकनीकी खराबी से उड़ान में देरी पर यात्री भड़क गए। यात्रियों ने कहा सही जानकारी नहीं दी गई, एयर हॉस्टेज ने हाथ जोड़कर यात्रियों को शांत कराया।   अमेरिका में बड़ा विमान हादसा......अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग में 737 में लैंडिंग गियर में लगी आग.. 173 यात्री और 6 क्रू मेंबरों को स्लाइडिंग गेट से बाहर निकाला गया।   मुंबई में बड़ा लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया एअर इंडिया का विमान...तीनों टायर फटे..बचा बड़ा हादसा  

कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं सावधान हो जाएं..

दिल्ली (एडीएनए)।

एशिया में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर दुनिया भर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिंता जताई है, ऐसे में अगर आप घूमने की योजना बना रहे हैं, तो इन देशों में ट्रैवल न करने की सलाह ये अधिकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं किन देशों और भारत में फिलहाल कहां जाने से बचें।

अगर आप आखिरी समय में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं या अपनी आने वाली छुट्टियों में घूमने के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाना ही बेहतर है। दरअसल दुनिया के कई बड़े शहरों में कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दे दी है और हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं। साल 2020 से 2022 तक 

कोरोना वायरस के कहर से हम सभी वाकिफ हैं, जब दुनिया में लाखों की संख्या में लोगों ने दम तोड़ा था। ऐसे में आज हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अभी घूमने का प्लान बनाना ठीक नहीं है।

कई एशियाई देशों में कोविड के मामले देखे गए हैं, जिनमें थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देश शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन देशों में हजारों की संख्या में कोविड के केस मिले हैं और कई लोगों की मौत तक की खबर आ रही है। ऐसे में यहां की सरकारें नागरिकों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रही हैं, साथ ही वैक्सीनेशन में तेजी लायी जा रही है।

सिंगापुर फेमस टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन में से एक है, लेकिन अगर आप यहां छुट्टियों पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो प्लान पोस्टपोन कर देने में ही भलाई है। दरअसल इस देश में कोविड मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। बता दें.. सिंगापुर में, मई की शुरुआत में कोविड के केस में 28% की वृद्धि हुई थी, साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है।

अगर आप हांगकांग घूमने जा रहे हैं या भविष्य में यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए ठहर जाइए। दरअसल हांगकांग में भी सिंगापुर की तरह कोविड के काफी केस मिले हैं। ऐसे में हांगकांग में अधिकारियों ने सावधानी बरतने का आग्रह किया है, साथ ही ये भी कहा है, उनका कहना है कि अभी घूमना- फिरना कम कर दें।

थाईलैंड भारतीय यात्रियों के लिए अच्छे डेस्टिनेशन में से एक है। जहां हर साल भारत से लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं, फिलहाल यहां आने का प्लान भी फिलहाल पोस्टपोन कर करें तो ठीक रहेगा, क्योंकि थाईलैंड में 11 मई से 17 मई के बीच कोविड के मामले बढ़कर 33,030 हो गए, जिनमें से बैंकॉक में ही 6,000 से अधिक केस मिले हैं।

भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर देश में स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन हम सभी को सावधानी बरतनी होगी। अगर आप भारत में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो इस समय केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ट्रैवल न करने की सलाह दी जाती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एशियाई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे भारतीय राज्यों में कोविड के एक्टिव मामले सामने आए हैं।

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.