नई दिल्ली (एडीएनए)।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सोमवार शाम 4.45 बजे निकले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला.. 23 घंटे की लम्बी जर्नी के बाद मंगलवार शाम तीन बजे कैलीफोर्निया के समुद्र तट पर उतरेंगे।
शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य देशों के अंतरिक्ष यात्रियों को लेने के लिए सोमवार को सवा दो बजे क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पहुंचा। उनका स्पेसक्राफ्ट मंगलवार को कैलीफोर्निया के समुद्र में उतरेगा। स्पेसक्राफ्ट 263 किग्रा से ज्यादा कार्गो के साथ वापस आएगा जिसमें नासा का हार्डवेयर और 60 से ज्यादा प्रयोगों का डेटा शामिल होगा। यह डाटा भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
चारो अंचरिक्ष यात्रियों ने स्पेसएख्स के फाल्कन-9 राकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल से कैनेडी स्पेट सेंटर से उड़ान भरी थी। 18 दिन स्पेस स्टेशन में रहकर उन्होंने बहुत सारे प्रयोग किए, भारत के शुभांशु शुक्ला अपने साथ प्रयोगों का ढेर सारा डेटा लेकर आ रहे हैं। पृथ्वी पर आने के बाद फिलहाल एक सप्ताह तक उनको एकांतवास में रहना होगा जिससे बाद वह परिवार व अन्य लोगों से मिल पाएंगे।