लखनऊ (एडीएनए)।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के कॉकपिट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। आनन-फानन में विमान को रोक रनवे से वापस भेजा गया। यह विमान लखनऊ से हैदराबाद जा रहा था। सूचना पर विमान के अंदर इंजीनियरों की टीम ने गड़बड़ी दूर करने का प्रयास किया लेकिन खराबी को दूर नहीं किया जा सका। करीब एक घंटे बाद फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। विमान के कैंसिल होने की जानकारी पर यात्रियों ने हंगामा भी किया। हालांकि विमानन कंपनी ने दूसरे विमान से गतंव्य को भेजने का आश्वासन देते हुए होटल में रुकवाया है। वहीं, कुछ यात्रियों को टिकट के पैसे वापस कर दिए गए।