नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर होस्टेस की लापरवाही का खामियाजा एक यात्री को उस समय भुगतना पड़ा जब लाहौर से कराची जाने वाले जहाज पर वह बैठा और पहुंचा गया सऊदी अरब। दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला पाकिस्तान में इस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई राउंड टिकट जांचने के बाद भी उसे गलत उड़ान पर बैठा दिया गया। यात्री शाहजैन ने एक निजी एयरलाइन पर इस तरह की गंभीर लापरवाही का करने आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में शाहजैन ने कहा कि टिकट चेक करवाने के बाद भी एयर होस्टेस ने उसे गलत फ्लाइट में बैठने से नहीं रोका।
घरेलू टर्मिनल के गेट पर दो फ्लाइट खड़ी थीं। वह एक विमान में चढ़ गया। उड़ान भरने के लगभग दो घंटे बाद जब उसका जहाज कराची नहीं पहुंचा तो उसे लगा कुछ गलती हो गई। जहाज पर मौजूद सदस्यों से उसने पूछा तो पता चला की यह विमान कराची नहीं सऊदी अरब के जेद्दा जा रहा है। शाहजैन ने बताया कि उसके पास न पासपोर्ट था और न ही सऊदी अरब के लिए वीजा। इसके बावजूद वह जेद्दा पहुंच गया। एयरलाइन की गलती की वजह से उसे मानसिक और आर्थिक क्षति पहुंची है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। लाहौर एयरपोर्ट मैनेजमेंट और पाकिस्तान की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि विमानन कंपनी से बोर्डिंग और चेकिंग में गंभीर चूक हुई है।