नई दिल्ली (एडीएनए)।
अब भारत के हल्के लड़ाकू विमानों में जीई-404 इंजन लगाए जाएंगे। मार्क-1 परियोजना के तहत अमेरिका से भारत को दूसरा जीई-404 इंजन मिल गया है। यह इंजन एचएएल को सौंपा गया है। इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक इस तरह के 12 और इंजन मिलने की उम्मीद है। जानकारों की मानें तो यह इंजन एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमानों में लगाए जाएंगे। भारतीय वायुसेना ने एलसीए मार्क-1ए के 83 लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया है। यही नहीं, 97 अन्य विमानों की खरीदने का प्रस्ताव भी अंतिम चरण में है। इस साल की शुरुआत में जीई एयरोस्पेस ने 99 एफ404-आईएन20 इंजनों में से पहला इंजन एचएएल को सौंपा था। एचएएल इन इंजनों को मार्क-1ए लड़ाकू विमानों में लगाकर वायुसेना को 10 से अधिक विमान सौंपने की योजना बना रहा है। एक अन्य जानकारी के अनुसार डीआरडीओ ने मंगलवार को नौसेना को स्वदेशी निर्मित छह उपकरण सौंपे। गामा रेडिएशन एरियल सर्विलांस सिस्टम, डर्ट एक्सट्रैक्टर एंड क्रॉस कंटेमिनेशन मॉनिटर और ऑर्गन रेडियोएक्टिविटी डिटेक्शन सिस्टम आदि सौंपे हैं।