नई दिल्ली (एडीएनए)।
विमान का इंजन फेल होने से दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो के एक विमान की बुधवार रात मुंबई हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। यह विमान एयरबस ए320निओ था, जिसमें तकनीकी खराबी के चलते उड़ान के दौरान ही एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया। विमान किसी हादसे का शिकार ने हो इससे पहले एटीसी से संपर्क कर विमान को सुरक्षित उतारने की अनुमति ली गई। रात करीब 9:52 बजे विमान को मुंबई हवाईअड्डे पर उतारा गया।