नई दिल्ली (एडीएनए)।
दुनियाभर के टॉप-10 सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है। एक रिपोर्ट की मानें तो लॉस एंजिल्स को पीछे छोड़ते हुए भारत को यह तमगा मिला है। पिछले साल से एक स्थान का लाभ मिलने से भारत नौवें स्थान पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के आंकड़ा की मानें तो 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 7.8 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की। रैंकिंग की बात करें तो दिल्ली एयरपोर्ट ने लॉस एंजिल्स (11वें), पेरिस (14वें) और न्यूयॉर्क (19वें) जैसे प्रमुख केंद्रों को यात्रियों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया है। साल 2023 में दिल्ली हवाई अड्डा 10वें और लॉस एंजिल्स सूची में आठवें पायदान पर था। इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 20 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में अमेरिका का अटलांटा हवाई अड्डा शीर्ष पर है, जिसने 10.8 करोड़ यात्रियों को संभाला। दूसरे स्थान पर दुबई और अमेरिका का डलास/फोर्ट वर्थ हवाई अड्डा तीसरे स्थान पर है।
153 शहरों से सीधी उड़ानें
दिल्ली हवाई अड्डे से 153 शहरों के लिए उड़ानों की सुविधा है। इसमें देश के भीतर 81 और 72 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। यात्रियों की अच्छी-खासी तादाद और बेहतर यात्री सुविधा मिलने से यह तमगा मिला है। एयरपोर्ट पर ई-वीजा धारकों के लिए बायोमेट्रिक कियोस्क जोड़े हैं। फेज 3ए के विस्तार ने अंतरराष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्थानांतरण के लिए जगह को दोगुना कर दिया है, जिससे यहां पर पहले से ज्यादा यात्री अनुकूल बन गया है।