नई दिल्ली (एडीएनए)।
पाकिस्तान की वायुसेना ने बताया कि उसके जेएफ-17 थंडर ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान ब्रिटेन के एक सैन्य एयरशो में भाग लेंगे। वायुसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दुनिया के सबसे बड़े सैन्य एयरशो में से एक आरआईएटी (रॉयल इंटरनेशनल एयर टैटू) में पाकिस्तान वायुसेना भी इस बार प्रतिभाग करेगी। विमान रॉयल एयर फोर्स बेस फेयरफोर्ड पर उतर चुके हैं। जे
एफ-17 ब्लॉक-3 ईएएसए रडार और लंबी दूरी की बीवीआर से लैस बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है जो लड़ाकू अभियानों को अंजाम देने में सक्षम है। पाकिस्तानी वायुसेना के बयान में कहा गया है कि 18 से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाला यह सैन्य एयरशो 50 सालों से अधिक समय से हो रहा है। पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) और चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (सीएसी) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित जेएफ-17 लड़ाकू विमान है। 2003 में इस लड़ाकू विमान ने पहली बार उड़ान भरी थी।