नई दिल्ली (एडीएनए)।
ब्रिटेन ने करीब पांच सालों से पाकिस्तानी हवाई जहाजों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। अब यूरोपियन क्षेत्र में पाकिस्तानी एयरलाइंस के विमान उड़ सकेंगे। यह कदम यूरोपियन नियामक द्वारा लिया गया है। प्रतिबंधों के हटने के बाद पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) ने कहा कि ब्रिटेन के लिए जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी। पहली उड़ान इस्लामाबाद से मैनचेस्टर के लिए संचालित होंगी। वहीं, पाकिस्तान ने इन प्रतिबंधों से नुकसान की बात भी स्वीकारी है।
क्यों लगा था प्रतिबंध
साल 2020 में पाकिस्तान के तत्कालीन एविएशन मंत्री गुलाम सरवर खान ने संसद में अपने संबोधन में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में 262 पायलटों के लाइसेंस फर्जी या संदिग्ध हैं। कई पायलटों को तो बिना किसी परीक्षा और ट्रेनिंग के ही विमान उड़ाने की अनुमित दे दी गई। इस खुलासे ने दुनियाभर में हलचल मच दी। एविएशन इंडस्ट्री ने पाबंदियां लगानी शुरू दीं। पहले झटका तब लगा जब यूनाइटेड किंगडम ने पाकिस्तान की एयरलाइंस को एयर सेफ्टी से बाहर कर दिया गया है। यही नहीं, यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर बैन लगा दिया। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने पाकिस्तान को एविएशन सुरक्षा में कैटेगरी-1 से घटाकर कैटेगरी-2 कर दिया। इसके अलावा इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने भी पाकिस्तान पर सिग्नेफिकैंट सेफ्टी कंसर्न का टैग लगा दिया था। पाकिस्तान ने बीते कुछ सालों में लाइसेंस वेरिफिकेशन सिस्टम को ठीक करने, सुरक्षा मानकों को सुधारने और अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से सहयोग बढ़ाने की कोशिशें कीं। इन्हीं बदलावों के बाद फिर से पाकिस्तानी उड़ानों को मंजूरी दी गई है।