नई दिल्ली (एडीएनए)।
तकनीकी खराबी के चलते इंफाल जाने वाला इंडिगो का एक विमान घंटेभर तक हवा में चक्कर लगाता रहा। अंत में वह इंफाल न जाकर वापस दिल्ली लौट आया। इस दौरान विमान के अंदर बैठे यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।
इस संदर्भ में विमानन कंपनी एक बयान जारी कर बताया कि दिल्ली से इंफाल जा रही उड़ान 6ई 5118 के रवाना होने के कुछ ही देर बाद विमान में मामूली तकनीकी खराबी का पता चला। पायलटों ने एहतियाती कदम उठाते हुए विमान को वापस लौटाने का फैसला किया और सुरक्षित दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को उतारा। बताया कि हवाईअड्डे पर विमान की आवश्यक जांच की गई और कुछ ही देर बाद वह फिर से रवाना हो गया। यात्रियों को हुईं दिक्कतों के लिए विमानन कंपनी के अधिकारी ने खेद जताया है। उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ए321 विमान दिल्ली लौटने से पहले करीब एक घंटे तक हवा में रहा।