नई दिल्ली (एडीएनए)।
बांग्लादेश में एयरफोर्स का ट्रेनर विमान ढाका के स्कूल पर गिर गया। हादसे में 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट की मौत हो गई, जबकि 164 छात्र और अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त क्लास चल रही थी। बांग्लादेश में राजकीय शोक घोषित किया गया है।
हादसा उस समय हुआ जब वायु सेना का प्रशिक्षण विमान लेकर एक पायलट उड़ा था, विमान काफी नीच था जो कुछ पेड़ों से टकराते हुए स्कूल पर गिरा और आग का गोला बन गया। उस समय स्कूल चल रहा था और सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।
19 लोगों की मौत
वायु सेना का विमान सोमवार दोपहर ढाका के उत्तरी इलाके में माइलस्टोन और कालेज परिसर में गिरा और आग लग गई। बांग्लादेश की सेना की ओर से F-7 BGI विमान के हादसे की पुष्टि की है, जिसमें शुरुआत में सिर्फ एक शख्स के मरने की पुष्टि की गई। बाद में स्थानीय प्रशासन ने 19 लोगों के मरने की पुष्टि की।