नई दिल्ली (एडीएनए)।
ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत सरकार ने पाकिस्तान सीमा से सटे और देश के संवेदनशील 32 हवाईअड्डों को कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्देश जारी किया था। यह वह हवाईअड्डे थे जिनका इस्तेमाल वायुसेना और व्यवसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था।
सुरक्षा के लिहाज से डीजीसीए ने विमानों की खिड़कियों पर लगे पर्दे न खोलने और फोटोग्राफी पर भी पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया था। इस संदर्भ के एक ताजा आदेश में डीजीसीए ने विमानों के उतरते और उड़ान भरते समय यात्रियों का पर्दे खोलने की इजाजत दे दी लेकिन फोटोग्राफी पर प्रतिबंध जारी रहेगा। हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव घटने के बाद हवाई क्षेत्र को खोल दिया गया था। अब रक्षा हवाई अड्डों पर व्यवसायिक एयरलाइंस के यात्रियों को टेकऑफ या लैंड करते वक्त विमान की खिड़कियों को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।