नई दिल्ली (एडीएनए)।
मूसलाधार बारिश से आमजीवन के साथ-साथ यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित है। हवाई संचालन पर भी असर पड़ा है। मुंबई एयरपोर्ट पर बारिश एक विमान के लिए आफत बन गई। दरअसल, सोमवार को एयर इंडिया का विमान भारी बारिश के कारण लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। विमान के तीन टायर फट गए और इंजन की बॉडी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि कि किसी यात्री का नुकसान नहीं हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस विमान ने कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के दौरान तेज बारिश के चलते फिसल गया। इससे विमान की रफ्तार बदल गई और मुख्य रनवे को छोड़कर 20 मीटर आगे चला गया। टैक्सी के रास्ते में जाकर रुके विमान को काफी मशक्कत के बाद पार्किंग स्टैंड पर खड़ा कराया गया। इस हादसे में विमान के तीन टायर फट गए। इंजन बॉडी को भी नुकसान हुआ है। घटना के वक्त विमान में सवार यात्रियों के बीच दहशत फैल गई। रनवे को भी नुकसान पहुंचा है। डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।