गाजियाबाद (एडीएनए)।
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से नौ शहरों को इंडिगो ने उड़ान शुरू की है। अब यहां से मुंबई, चेन्नई, बेंगलूरु, पटना समेत नौ शहरों के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट शुरू कीं। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कहा कि देश का एविएशन क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है।
इंडिगो क ओर से बताया गया कि हंडन एयरपोर्ट से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गोवा, वाराणसी, पटना, इंदौर और अहमदाबाद के लिए उड़ाने शुरू की गई हैं। इंडिगो अधिकारियों के अनुसार चेन्नई के लिए सप्ताह में छह दिन फ्लाइट होगी जबकि बेंगलुरु के लिए हर रोड दो फ्लाइट होंगी। बाकी सबी शहरों के लिए हर दिन वापसी की उड़ान बी होगी।