नई दिल्ली (एडीएनए)।
दुनिया की सबसे शानदार एयरलाइन की बात करें तो कतर एयरवेज पहले पायदान पर है। 2025 में लगातार दूसरे साल कतर एयरलाइन विश्व की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन चुनी गई है। यही नहीं, इस विमानन कंपनी को 9वीं बार विमान उद्योग के ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया है।
कतर एयरवेज कतर की राष्ट्रीय एयरलाइन है। इसका हेड ऑफिस दोहा में है। जानकारों की मानें तो यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइनों में से एक है। कतर एयरवेज की उड़ानें 170 से अधिक गंतव्यों के लिए उड़ानें भरती हैं। एक अनुमान की मानें तो कतर एयरवेज के बेड़े में सौ से अधिक विमान हैं। यह एयर एयरवेज पर लग्जरी सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। बिजनेस क्लास और बिजनेस क्लास लाउंस की सुविधाएं यात्रियों को आकर्षिक करती हैं। इस एयरलाइंस में यात्रियों को 32 किलो से ज्यादा का सामान साथ ले जाना मना है। प्रतिबंधित हथियारों को साथ ले जाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर में विश्व की दूसरी सबसे बेस्ट एयरलाइंस की बात करें तो सिंगापुर का नाम आता है। यह दुनिया की दूसरी सबसे शानदार एयरलाइंस है। इसके क्रू मेंबर दुनियाभर की किसी भी विमानन कंपनी से बेस्ट माने जाते हैं।