नई दिल्ली (एडीएनए)।
अमेरिका का खतरनाक बॉम्बर जेट और यात्री विमान अचानक आमने-सामने आ गए। 10 किलोमीटर दूर जंगी विमान को देख यात्री विमान के पायलट से सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी दिशा बदल ली, वरना बड़ा हादसा हो जाता।
यह वाकया अमेरिका के उत्तरी डकोटा क्षेत्र की है। मिनेपोलिस से मिनोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहे डेल्टा एयरलाइन्स के विमान के सामने अचानक बॉम्बर जेट आ गया। इस संबंध में अमेरिकी विमानन एजेंसी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि सेना के बॉम्बर जेट को सामने देख यात्री विमान के पायलट ने तेजी से रास्ता बदल दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं, यात्री विमान के पायलट का कहना था कि किसी ने उसे जानकारी नहीं दी थी कि सेना का बी-52 विमान इलाके में है। मिनोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रडार नहीं हैं और उसके टॉवर हर चीज का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। एयरपोर्ट से दस किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद विमान के रास्ते में सेना का विमान दिखा। मैंने आक्रामक तरीके से रास्ता बदला क्योंकि बी-52 जेट तेजी के साथ हमारी तरफ आ रहा था। अमेरिकी वायुसेना ने कहा है कि सैन्य विमान बिना लोकेशन साझा किए उड़ान भरते हैं। यह जंगी जहाज अपने साथ 32 हजार किलो वजन के हथियार लेकर उड़ते है।