नई दिल्ली (एडीएनए)।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान जिस राफेल विमान को मार गिराने का दावा कर रहा है असल में वह लटकन बाबा थे। राफेल के रूप में लटकन बाबा को मार गिराने का जश्न वह दुनिया के सामने मनाता रहा। दुनियाभर में राफेल को मार गिराने का झूठा दावा करने वाला पड़ोसी मुल्क अभी तक यह साबित नहीं कर पाया कि उनसे भारतीय लड़ाकू विमान राफेल को कहां मार गिराया और उसका मलबा कहां है। उसका दावा उस वक्त फुस्स निकला जब लटकन बाबा का नाम सार्वजनिक हुआ। आइए बताते हैं कि कौन हैं यह लटकन बाबा.....
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल बड़ी ही चतुराई के साथ किया। इसमें न सिर्फ मिसाइलें गच्चा खा गईं बल्कि टारगेट भी धोखा खा गए। द वीक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारतीय वायुसेना ने एक छोटे से उपकरण का इस्तेमाल किया। यह उपकरण फाइटर जेट राफेल में लटकता रहता है। इसका नाम असली नाम एक्स गार्ड है। 30 किलोग्राम का यह छोटा उपकरण राफेल के साथ करीब सौ मीटर लंबे एक मजबूत फाइबर केबल के बंधा होता है। इसी को लटकन बाबा के नाम से जाना गया। यह उपकरण इस तरह का सिग्नल देता है जैसे असली का फाइटर प्लेन हो। दुश्मनों ने अपने डिफेंस सिस्टम के जरिए इसी पर निशाना लगाया और लटकन बाबा को मार गिराया। एक्स गार्ड असली राफेल के रडार सिग्नलों और डॉप्लर इफेक्ट की नकल करता है और संकेतों को भेजने लगता है। पाकिस्तान जिस राफेल को मार गिराने का दावा कर रहा है असल में वह एक्स गार्ड यानि लटकन बाबा थे। भारत की इस चतुराई भरी तकनीक का अमेरिका ने भी लोहा माना है।
इजरायल ने विकसित की यह चतुराई भरी तकनीक
राफेल फाइटर जेट में जिस लटकन बाबा यानि एक्स गार्ड को लगाया गया था उसे इजरायल की हथियार निर्माता कंपनी राफाएल ने बनाया है। यह गार्ड असली लड़ाकू विमानों की तरह ही सिग्नल भी देता है। इन्हीं सिग्नलों के संकेतों में दुश्मनों के टारगेट उलझ कर रह जाते हैं। दुश्मन मिसाइल या गोलियों की बौछार इन्हीं सिग्नलों पर करता तो हो क्षति एक्सगार्ड को होती है न कि फाइटर प्लेन को। एक प्रकार से यह दुश्मनों के लक्ष्यों को भटकाने का काम करते हैं।
लटकन बाबा ने चीन के रडार को भी दिया चकमा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम में चीन के दिए हुए J-10C रडार हैं और चीन की ही दी हुई PL-15E मिसाइलें हैं। इस रडार सिस्टम और मिसाइलों को काफी एडवांस बताया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के वक्त चीन के इस रडार ने भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट को पकड़ लिया और चीनी मिसाइलों ने अपना लक्ष्य भी साध लिया। और तो और मिसाइलें दाग भी दी गईं, लेकिन लटकन बाबा ने मिसाइलों को धोखा दे दिया। लटकन बाबा को मार गिराने का जश्न पाकिस्तान राफेल को मार गिराने के रूप में करने लगा। उसके राजनेता खुले मंचों से अपने गाल बजाने लगे लेकिन उसका जश्न झूठ निकला।