नई दिल्ली (एडीएनए)।
अमेरिका में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब लैंडिंग के समय अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग में 737-मैक्स-8 के लैंडिंग गियर में आग लग गई। विमान में आग से अफरातफरी मच गई, उस समय विमान में 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में अफरातफरी मच गई और किसी भी तरह विमान से बाहर निकलने के लए छटपटाने लगे।
जैसे-तैसे पायलटों ने विमान लैंड कराया, विमान लैंड करते ही विमान का इमरजेंसी स्लाइडिंग गेट खोलकर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया, सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने के बाद एयरलाइंस और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। कुठ यात्रिय़ों को मामूली चोटें आयी हैं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।