नई दिल्ली (एडीएनए)।
नियम तोड़ने पर डीजीसीए ने एयर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं, यह नोटिस एयर इंडिया के पायलटों के आराम करने, ड्यूटी स्टैंडर्ड, ट्रेनिंग और आपरेशन संबंधित प्रकियाओं में अनियमितताएं पाए जाने पर जारी किए गए हैं।
नोटिसों के अनुसार 16 घंटे से अधिक समय वाली लम्बी उड़ानों के दौरान नियम ज्यादा तोड़े जा रहे हैं। इस तरह के नियम तोड़ने पर डीजीसीए पहले भी एयर इंडिया को नोटिस जारी करने के साथ पेनाल्टी लगा चुका है। नई नोटिसों में इस साल 22 अप्रैल को एक फ्लाइट, 27 अप्रैल को दो फ्लाइट, 28 अप्रैल को एक और दो मई को एक फ्लाइट में नियमों का उल्लंघधन हुआ है। यह स्वैच्छिक जानकारियां खुल एयर इंडिया ने दी थीं। एयर इंडिया के जवाब के बाद डीजीसीए उस पर पेनाल्टी लगा सकता है।