नई दिल्ली (एडीएनए)।
नई दिल्ली (एडीएअनए)। एय़रपोर्ट अथॉर्टी ऑफ इंडिया (एएआई) ने पीपीपी के तहत पिछले पांट सालों में 96 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश किए हैं। यह जानकारी खुद केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने गुरुवार को संसद के अंदर दी। उन्होंने बताया अकेले 2024-25 में देश के हवी अड्डों पर 41 करोड़ से अधिक यात्रियों ने सफर किया, इसमें 7.7 करोड़ विदेशी और 33.5 करोड़ घरेलू यात्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक साल में नौ फीसदी यात्रियों की वृद्धि ही है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में वर्तमान में 162 आपरेशनल एयरपोर्ट हैं, भारतीय आपरेटरों ने 835 घरेलू और 251 अतंरराष्ट्री मार्गों पर अपने विमानों का परिचालन किया। उन्होंने बताया कि मौजूदा एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ इनके आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने देश में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स के विकास के लिए नई नीति बनायी है, इस नीति के अनुसार कोई राज्य सरकार या कोई एयरपोर्ट डेवलपर एयरपोर्ट विकसित करना चाहता है तो उसे उपयुक्त जगह चिन्हित करके प्रस्ताव सरकार को देना होगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में एविएशन क्षेत्र में और बड़े निवेश की उम्मीद है।