नई दिल्ली (एडीएनए)।
अमेरिका के कैलिफोर्निया के तटीय शहर पैसिफिक ग्रोव में तीन लोगों को लेकर जा रहा छोटा निजी विमान हादसे का शिकार हो गया। उड़ान भरने के करीब 25 मिनट बाद यह विमान हवा में उड़ते हुए अचानक समुद्र में आ गिरा। आसपास के लोगों ने छपाक की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते राहत और बचाव दलों ने विमान में सवार लोगों की तलाश शुरू कर की। सवार तीनों यात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक छोटे विमान बीच 95-बी55 बैरन ने सैन कार्लोस हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। आखिरी बार उसे मॉन्टेरी के पास देखा गया। लोगों ने पैसिफिक ग्रोव के तट के पास विमान के इंजन की तेज आवाज और पानी में छपाके की आवाज सुनी। तट पर मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा बहता हुआ देखा। तटरक्षक अधिकारियों का अनुमान है कि विमान तट से लगभग 183 से 274 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसके अलावा आपातकालीन अधिकारियों ने शनिवार रात को विमान रडार के गायब होने की चेतावनी और निवासियों से 911 कॉल प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की। विमान हादसे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।