नई दिल्ली (एडीएनए)।
रूस की राष्ट्रीय विमानन कंपनी 'एयरोफ्लोट' पर साइबर अटैक होने से 100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। कई विमान देरी उड़े और कइयों का मार्ग बदलना पड़ा। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में यात्रियों की भीड़ मॉस्को हवाई अड्डे पर दिखाई दे रही है। इस समस्या के चलते एयरोफ्लोट की सहायक कंपनियां रोसिया और पोबेडा की उड़ानें भी बाधित हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें अधिकांश उड़ानें घरेलू थीं। साइबर अटैक के चलते राडार और सिग्नल प्रणाली बाधित हुई। इसके चलते बेलारूस, आर्मेनिया और उज्बेकिस्तान की उड़ाने रद्द कर दी गईं। यूक्रेनी और बेलारूस के हैकरों ने साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है।