नई दिल्ली (एडीएनए)।
कनाडा के टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अनुसार डियर लेक के पास विमान दुर्घटना में एक भारतीय नागरिक की जान चली गई। शनिवार शाम डियर लेक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के पास उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान हादसे का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए वाणिज्य दूतावास ने बताया कि हम भारतीय नागरिक गौतम संतोष के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। इन्होंने डियर लेक के पास एक वाणिज्यिक सर्वेक्षण विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी। कनाडा में शोक संतप्त परिवार और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहायता प्रदान करने के लिए संपर्क किया जा रहा है। यही नहीं, परिवहन सुरक्षा बोर्ड की तरफ से कहा गया कि किसिक एरियल सर्वे इंक के नाम पर दर्ज एक पाइपर पीए-31 नवाजो विमान 26 जुलाई को उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।