नई दिल्ली (एडीएनए)।
गजैप..यह एक बम का नाम है। 970 किलोग्राम वजन के इस खतरनाक बम को तुर्की ने बनाया है। हाल ही में तुर्किये ने अपने हथियारों की तकनीक को और मजबूत करते हुए ‘गजैप’ बम का निर्माण किया किया है। पिछले दिनों इस्तांबुल में आयोजित 17वें इंटरनेशनल डिफेंस इंडस्ट्री फेयर में तुर्किये से इस खतरनाक बम को वैश्विक समुदाय से परिचित कराया। एक ग्लोबल डिफेंस सुपर पावर के रूप में खुद को स्थापित करने लिए उसने यह किया है। इससे पहले ‘खलीफा’ ने तायफुन हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रदर्शन किया था। तुर्की का यह बम भारत के लिख खतरा साबित हो सकता है। बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच तुर्किये ने पाकिस्तान की मदद के लिए अपने सैन्यो-सामान भेजे थे। भारत ने वैश्विक पटल पर इसकी जमकर निंदा भी की। अब तुर्किये की बढ़ती सैन्य क्षमताएं कहीं न कहीं भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाली हैं