नई दिल्ली (एडीएनए)।
बैटरी से चलने वाली बाइक और कार के बाद भारत ने बैटरी से उड़ने वाला एयरक्राफ्ट भी बना लिया है। इसरो ने इस इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट को तैयार किया है। यह न केवल जीरो कार्बन है, बल्कि शोर भी बहुत कम करता है। दो किलोमीटर तक उड़ने वाले इस एयरक्रॉफ्ट का सफल ट्रॉयल भी हो चुका है। इस एयरक्रॉफ्ट में फ्यूल की जगह बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जानकारों की माने तो आने वाले समय में इस तकनीक के जरिये हवाई यात्रा भी कराई जा सकेगी। इसरो की यह कामयाबी भारत के ऐतिहासिक छलांग मानी जा रही है। हाल ही में इसरो ने एक वीडियो के माध्यम से बैटरी चालित एयरक्राफ्ट को दुनिया से रूबरू कराया था।
दुबई में भी चलेंगी हवाई टैक्सियां
एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए अगर कोई टैक्सी उड़कर सफर कराए तो अजूबे से कम नहीं है। यह अजूबा जल्द ही सच होने वाला है। दुबई ने एक ऐसी ही हवाई टैक्सी का सफल परीक्षण किया है। यह हवाई टैक्सी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान है, जो टिकाऊ और अगली पीढ़ी तक किसी भी तरह के परिवहन को शुरू करने के अपने प्रयासों में एक अहम कदम है। इस हवाई टैक्सी को शहरों के भीतर अधिक रफ्तार और शून्य-उत्सर्जन यात्रा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।