नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर इंडिया की फ्लाइट से एक यात्री श्रीनगर से दिल्ली आया। सभी यात्री उतर गए लेकिन वह नहीं उतारा। यही विमान बाद में भुवनेश्वर रवाना हो गया। यात्री भी भुवनेश्वर चला गया और को भनक तक नहीं लगी। उसने खुद इसकी जानकारी क्रू सदस्यों को दी तो होश उड़ गए। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह गंभीर चूक है। पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए गए हैं। विमान में यात्रियों के सवार होने से पहले उनके बोर्डिंग पास की जांच होती है, लेकिन ये घटना कैसे हुई इसकी विस्तार से जांच जारी है।
सुरक्षा पर बड़ा सवाल
यह घटना हवाई यात्रा की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। आखिर किसी यात्री की यात्रा पूरी होने पर उसके न उतरने और सेम फ्लाइट में दोबारा यात्रा करना चिंता की बात है। आखिर यात्रा शुरू होने से पहले उसका बोर्डिंग पास क्यों नहीं जांचा गया। विमानन कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस मामले की अंदरूनी जांच की जा रही है ताकि चूक की वजह समझी जा सके और भविष्य में ऐसी गलतियां न फिर से न हों। इस घटना ने एयरलाइन की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।