नई दिल्ली (एडीएनए)।
ब्रिटेन के नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विस (एनएटीएस) में तकनीकी खराबी आने से हवाई यात्रा पर गंभीर संकट खड़ा हो गया। रडार प्रणाली में दिक्कत के चलते 150 विमानों की उड़ानों को रद कर दिया गया। गैटविक, एडिनबर्ग, बर्मिंघम और मैनचेस्टर एयरपोर्ट से सबसे अधिक उड़ाने प्रभावित हुई हैं। एक बयान जारी कर एनएटीएस ने बताया कि बुधवार को यह दिक्कत आई। करीब एक घंटे बाद समस्या के हल पर उड़ानें बहाल हुईं। इस बारे में ब्रिटिश एयरवेज की ओर से अधिकृत बयान जारी कर बताया गया कि प्रति घंटे 45 उड़ानों का संचालन करती है लेकिन गड़बड़ी के कारण दो घंटे तक प्रति घंटे सिर्फ 32 उड़ानों का संचालन हो सका। मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो रडार प्रणाली में तकनीकी खराबी से एयर ट्रैफिक सेवा प्रभावित हुई। इस खराबी के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को एयरस्पेस से जुड़ी जानकारी मिलना बंद हो गई। सॉफ्टवेयर सूचनाओं का प्रसार एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की स्क्रीन पर करता है उसमें खराबी के कारण सूचनाएं प्रभावित नहीं हुई। बताया कि दो साल पहले भी इस तरह की समस्या आई थी। तभी इस घटना की सघनता से जांच-पड़ताल की जाती तो यह दिक्कत दोबारा न आई। एक टीम का गठन का जांच भी कराई जा रही है। वहीं, इस समस्या से करीब सात लाख यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।