नई दिल्ली (एडीएनए)।
चीने लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में जुटा हुआ है। एशिया में समुद्री सुरक्षा से जुड़े मामलों पर नजर रखने वाली एशिया मैरीटाइम ट्रांसपेरेंसी इनिशिएटिव (एएमटीआई) द्वारा ली गई उपग्रह तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है कि करीब 3200 हेक्टेयर के क्षेत्र तक चीन के आधुनिक सैन्य ठिकाने फैल चुके हैं।
इनमें विशाल रनवे, मिसाइल शेल्टर, बड़े विमान हैंगर, हाईटेक सैन्य बुनियादी ढ़ांचों का निर्माण किया गया है। इनमें कुछ की क्षमता परमाणु बम दागने की भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस क्षेत्र में बंदरगाह, बड़े रनवे, तीन ठिकानों पर 72 से ज्यादा लड़ाकू जेट हैंगर, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और विमान रोधी क्रूज मिसाइल अड्डा, रडार सिस्टम, संचार के बुनियादी ढ़ांचे स्थापित कर लिए हैं। विवादित पैरासोल द्वीप समूह में 20 और स्प्रैटली द्वीप समूह की सात चौकियों पर चीन का पूरा नियंत्रण है। इनमें से चार को नौसैन्य और हवाई अड्डों में बदल दिया गया है।