Breaking News
अमेरिका के कैलीफोर्निया में दुनिया का सबसे आधुनिक माना जाने वाला एफ-35 फाइटर जैट क्रैश   ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आयी खराबी, 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल   मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान के यात्रियों ने हंगामा किया, वीडियो वायरल। तकनीकी खराबी से उड़ान में देरी पर यात्री भड़क गए। यात्रियों ने कहा सही जानकारी नहीं दी गई, एयर हॉस्टेज ने हाथ जोड़कर यात्रियों को शांत कराया।   अमेरिका में बड़ा विमान हादसा......अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग में 737 में लैंडिंग गियर में लगी आग.. 173 यात्री और 6 क्रू मेंबरों को स्लाइडिंग गेट से बाहर निकाला गया।   मुंबई में बड़ा लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया एअर इंडिया का विमान...तीनों टायर फटे..बचा बड़ा हादसा  

एलएसी से महज 40 किमी दूर बन रहे हाईवे पर उतर सकेंगे फाइटर प्लेन

नई दिल्ली (एडीएए)।
वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर भारत नेशनल हाईवे का निर्माण करा रहा है। इस हाईवे पर न सिर्फ परिवहन होगा बल्कि सैन्य तैयारियों के मद्देनजर भी इसे बनाया जा रहा है। फ्रंटियर हाईवे एलएसी पर देश की क्षमता को मजबूती भी देगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस चार लेन के इस हाईवे के एलएसी से 40 किमी दूर होने का मतलब है कि यहां कभी भी लड़ाकू या परिवहन विमान उतारे जा सकते हैं। टैंक और सेना के भारी वाहन भी इस हाईवे पर आसानी से पहुंच सकते हैं। सेना की यहां तक पहुंच पहले की अपेक्षा काफी हद ते आसान हो जाएगी। हाईवे से कई ऐसे छोटे मार्ग हैं जो एलएसी की ओर जाते हैं। यह सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने अपनी जरूरतों के हिसाब से बनाए हैं। इस नेशनल हाईवे के बनने के बाद भारत भी चीन की तर्ज पर सैन्य कॉलोनियां या गांव हाईवे के निकट बसा सकता है। घर या ठहरने के इंतजाम  इसलिए भी बनाए जाते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर सेना और सैन्य सामानों को सुरक्षित कराया जा सके। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के सूत्रों के अनुसार, इस फ्रंटियर हाईवे के पूरा हो जाने के बाद भारत की एलएसी पर क्षमता और भी बढ़ जाएगी। इसे राष्ट्रीय राजमार्ग-913 के नाम से भी जाना जाता है। यह राजमार्ग एलएसी और मैकमोहन रेखा के साथ-साथ बन रहा है और यह एलएसी से अधिकतम दूरी 40 किलोमीटर है।

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.