लखनऊ (एडीएनए)।
उत्तर प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में हो रही तेज बारिश का असर सड़क यातायात के साथ ही हवाई संचालन पर भी पड़ा है। दिल्ली और अमौसी हवाई अड्डे पर भारी बारिश के चलते कई विमान विलंब से उड़े। यही नहीं, दृश्यता कम होने से कई विमानों की रफ्तार बेहद धीमी रही। तीन दिन पहले भी मूसलाधार बारिश के चलते चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ से अलग-अलग गंतव्यों को जाने वाले विमानों का संचालन बिगड़ गया था। विमानों को बारिश के दौरान लैंडिंग और टेकऑफ करने में कई प्रकाश की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बारिश को देखते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमानों का संचालन एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए रोक भी दिया था। दोपहर करीब साढ़े 12 से शाम पांच बजे के बीच की सभी उड़ाने विलंबित हुईं। विमानों की लेट उड़ने से यात्रियों को कई प्रकार की दिक्कतों को सामना करना पड़ा था।