नई दिल्ली (एडीएए)।
भारत में सबसे कम उम्र के पायलट का जिक्र आते ही समायरा हुल्लूर का नाम पहले आ जाता है। समायरा ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर 18 साल की उम्र में कामर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल कर लिया था। करीब डेढ़ में ही उन्होंने डीजीसीए की छह कठिन परिक्षाएं उत्तीर्ण कर अपनी मेधा का परिचय कराया। समायरा के पास दो सौ घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव हासिल किया। इसमें रात्रिकालीन उड़ाने और बहुइंजन वाले विमान शामिल रहे। विमान उड़ाने के प्रति समायरा की इच्छाशक्ति ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। समायरा हुल्लूर का जम्न पांच जुलाई 2006 को विजयपुरा कर्नाटक में हुआ था। वह भारत की सबसे कम उम्र की महिला वाणिज्यिक पायलट बनीं। वह इंटीरियर डिजाइनर अमीन हुल्लूर की बेटी हैं।