नई दि्लली (एडीएए)।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट ने विमानन कंपनियों की नींद उड़ा दी है। यही नहीं, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में विमानों में 51 खामियों की पहचान की है। इनमें सात खामियां तो अतिगंभीर हैं। इन्हें तत्काल सुधारने के लिए भी कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया की मौजूदा संचालन प्रणाली में प्रशिक्षण मैनुअल्स पुराने मिले, पायलटों का प्रशिक्षण अधूरा है, ट्रेनिंग रिकॉर्ड्स भी दुरुस्त नहीं, इतना ही नहीं कम दृश्यता में उड़ान भरने के लिए जरूरी अनुमतियों में भी अनियमितताएं मिली हैं। सभी खामियों को इसी महीने की 23 अगस्त तक सुधारने के लिए कहा गया है।
डीजीसीए ने एयर इंडिया से दो टूक कहा है कि वह प्रमाणित दस्तावेजों से यह सिद्ध करें कि उन्होंने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया है। अगर नहीं किया है तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। बीती 23 जुलाई को डीजीसीए ने एयर इंडिया को तीन अलग-अलग शो-कॉज नोटिस भी जारी किए हैं। इसका जवाब देने के लिए कंपनी को 15 दिन का समय दिया गया है।