जबलपुर (एडीएनए)।
जबलपुर में विमान का टायर पंक्चर होने से बड़ा हादसा होते-होते बचा। टायर पंक्चर होने और दिल्ली से नया टायर मंगवाकर उसे लगाने में चार घंटे विलंब से विमान उड़ सका। डुमना हवाईअड्डे पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब इंडिगो का यह विमान मुंबई से पहुंचा था। हवाई अड्डे के निदेशक राजीव रतन पांडे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्रियों के सुरक्षित उतारने के बाद जब विमान एप्रन (वह क्षेत्र, जहां विमान खड़े होते हैं) में खड़ा था। अचानक उसका एक टायर पंक्चर हो गया। इस विमान को कुछ देर हवाई अड्डे पर रुकने के बाद मुंबई रवाना होता था। लेकिन टायर फटने की समस्या आ जाने के कारण विमान विलंबित हुआ। सूचना पर दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम टायर लेकर डुमना हवाईअड्डे पर पहुंची और टायर बदला। इसके बाद करीब चार की देर से विमान गतंव्य को रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को आई समस्या के लिए विमानन कंपनी ने खेद जताया है।