जयपुर (एडीएनए)।
सेना के एक मेजर के साथ जयपुर हवाईअड्डे पर एयरलाइंस कर्मचारियों से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है चेकइन प्रक्रिया के दौरान मेजर की स्पाइसजेस के कर्मचारियों के बीच कहासुनी होती है और कुछ ही देर में मेजर कर्मचारियों पर हमलावर हो जाते हैं। वह संकेतांक बोर्ड को उठाकर कर्मचारी को मारने दौड़ते हैं। हालांकि सीआईएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। मेजर की पहचान राहुल सिंह के रूप में हुई है। यह घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। चेक प्रक्रिया के दौरान मेजर राहुल सिंह से कर्मचारियों की कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। अपनी पत्नी के साथ मेजर दिल्ली से जयपुर पहुंचे थे।
माना जा रहा है कि सामान की जांच के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी। चार कर्मचारियों में दो को हल्की चोटें आई है। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं, जयपुर पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए हैं और जल्द ही जांच पूरी करने की बात कही है। इस तरह की घटना ने हवाई अड्डे पर सुरक्षा और अनुशासन के मुद्दों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।