नई दिल्ली (एडीएनए)।
लंदन से लाहौर जा रहे वर्जिन अटलांटिक के एक विमान में नशे में धुत पाकिस्तानी व्यवसायी ने एयर होस्टेस को दुष्कर्म और जान से मार डालने की धमकी दी। होटल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और जिंदा जलाने की बात भी कही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते दिनों इफ्तिखार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ यात्रा कर रहा था। उड़ान के दौरान उसने शराब पी और बर्फ को अपने हाथ से उठाने की कोशिश की। यह करने से विमान में मौजूद एयरहोस्टेस ने रोका तो वह गुस्से से लाल हो गया। तमतमाकर वह एयरहोस्टेस को गालियां देने लगा। होटल के कमरे में घसीटकर उसका सामूहिक दुष्कर्म और लगा से जिंदा जलाने की धमकी भी दी। अदालत में एयरहोस्टेस के वकील ने बताया कि इफ्तिखार की पत्नी ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन उसने उसे भी जोर से धक्का दे दिया। नशे में धुत इफ्तिखार बोला-वह उस होटल को बम से उड़ा देगा जिस होटल में एयरहोस्टेस रुकने वाली है। पाकिस्तान पहुंचने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन बाद में ब्रिटेन में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। ब्रिटेन की अदालत ने 37 वर्षीय सलमान इफ्तिखार को 15 महीने कैद की सजा सुनाई है।