नई दिल्ली (एडीएनए)
भारतीय हवाईअड्डो पर आतंकी हमले की आशंका के बीच उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी हवाईअड्डों, हवाई पट्टियों और संबंधित प्रतिष्ठानों को सतर्कता संदेश जारी करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम 22 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच हमले की खुफिया सूचना के बाद उठाया गया है। बीसीएएस की एक जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस बीच असामाजिक तत्वों या आतंकी संगठनों से खतरे की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर के सभी हवाईअड्डों, एयरफील्ड, एयर स्ट्रिप्स, एयरफोर्स स्टेशनों और हेलिपैड की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को कहा गया है। यह अलर्ट एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन की गतिविधियों से जुड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर जारी किया गया है।