नई दिल्ली (एडीएनए)।
चीन से खतरे के बीच जापान ने पहली बार सीमा सुरक्षा के लिए एफ-35बी जेट फाइडर को मोर्चे पर तैनात किया है। इन लड़ाकू विमानों की खासियत यह है कि यह किसी भी देश की राडार प्रणाली को चकमा देकर अपने लक्ष्य को भेदकर सुरक्षित लौट सकते हैं। गुरुवार को तीन फाइटर जेट दक्षिण में स्थित एक वायुसेना अड्डे पर पहुंचे। जानकारों की मानें तो यह क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। विमानों की तैनाती के बारे में एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स का कहना है कि चार विमानों की खेप में से पहले पहुंचे इन तीन एफ-35बी विमानों को मियाजाकी प्रांत के न्यूताबारू वायुसेना अड्डे पर तैनात किया जाएगा।
चौथा विमान बाद में आएगा। जापानी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अगले साल मार्च के अंत तक न्यूताबारू वायुसेना अड्डे को चार और एफ-35बी विमान मिल जाएंगे। चीन से एक क्षेत्रीय खतरे का भान होते ही जापान ने अपने सैन्य सामानों को मजबूत करने में जुट गया है। जापान 42 लॉकहीड मार्टिन एफ-35बी व पारंपरिक टेक-ऑफ और लैंडिंग (सीटीओएल) क्षमता वाले 105 एफ-35ए लड़ाकू विमानों की तैनाती की योजना बना रहा है, जिससे वह अमेरिका के बाद एफ-35 लड़ाकू विमानों का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता बन जाएगा।